shriramsureshsinghvidhimahavidyalaya.com
 

News & Current Event



Follow Us



Mission & Vision

Mission:
इस महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य मात्र औपचारिक शिक्षा हीछात्र छात्राएं को देना नहीं हैं बल्कि उनमें अनुशासन आत्मविश्वास विनम्रता और सदगुणों को उत्पन्न करके एक उपयोगी नागरिक भी बनाना हैं । महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षार्थी के आत्मविश्वास को जागृत कर उसे सर्वप्रथम आत्मनिर्भर और फिर समाज व राष्ट्र के लिए एक श्रेष्ठतम नागरिक के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है ।


Vision:
हमारे महाविद्यालय की दृष्टि छात्र छात्राएं में संतुलित व्यक्तित्व, बौद्धिक दृष्टिकोण, आत्मसंयम, कर्तव्य के प्रति समर्पण, राष्ट्रीय दृष्टि कोण, कार्यक्षमता के अनुसार, राष्ट्र की सेवा करने की इच्छा का विकास करना हैं । यह महाविद्यालय डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा मान्यता प्राप्त है ।महाविद्यालय का उद्देश्य छात्र छात्राएं को जीवन के हर क्षेत्र के उत्तर दायित्व उच्च स्थान प्राप्त करने के योग्य बनाना हैं



Picture Gallery

+All Pictures