News & Current Event



Follow Us



Facilities

राष्ट्रीय सेवा योजना

महाविद्यालय में एक सौ स्वयं सेवक / स्वयं सेविकाएँ की एक इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में संचालित है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्वयं सेवक / स्वयं सेविका के लिए 120 घंटे की सेवा कार्य करना अनिवार्य है । इसमें छात्र / छात्राओं द्वारा एक दिवसीय एवं सात दिवसीय शिविरों में सहभागिता कर राष्ट्रीय महत्व के कार्य संपादित किये जाते हैँ।

रोवर्स / रेंजर्स

भारत स्काउट एवं गाइड संस्था द्वारा महाविद्यालय को रोवर्स क्रू एवं रेंजर्स टीम स्वीकृत हैं इसके अंतर्गत छात्र /छात्राओं का पंजीकरण होता हैं, पंजीकरण के उपरांत जिला स्काउट गाइड संस्था के योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाता हैं। कुशल एवं योग्य रोवर्स / रेंजर्स विभिन्न प्रशिक्षणों को प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हैँ।

कैरियर काउंसलिंग एवं रोजगार प्रकोष्ठ

प्रतिस्पर्धा के इस युग में कैरियर के प्रति जागरूक रहने के लिए यह प्रकोष्ठ छात्र /छात्राओं को रोजगार सम्बन्धी नवीनतम सूचनाएं देता है ।

महाविद्यालय पत्रिका

महाविद्यालय द्वारा वार्षिक पत्रिका "पारखी" का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की स्वरचित रचनाएँ समसामयिक विषयों के लेख, व्याख्यान तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर गतिविधियों, कार्यकलापों का विवरण, तस्वीरों के माध्यम से मुद्रण कर प्रकाशित की जाती है।

विभागीय परिषदें एवं समारोह

महाविद्यालय में छात्र /छात्राओं के बौद्धिक एवं शैक्षिक विकास हेतु सभी विषयों में प्रतिवर्ष परिषदों का गठन किया जाता है जिनके द्वारा समय - समय पर छात्रों की परस्पर वाद - विवाद, निबंध, चार्ट इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएँ करायी जाती हैं I महाविद्यालय मे संपादित विभिन्न क्रिया - कलापों में स्थान पाये छात्र / छात्राओं को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाता है तथा प्रत्येक संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र / छात्रा को भी पुरस्कृत किया जाता है। प्रत्येक विभाग में ऐसे छात्र / छात्रा को भी पुरस्कृत किया जाता है जिसकी कक्षा में उपस्थिति सबसे अधिक होती है।

क्रीड़ा एवं खेलकूद

युवाओं के शारीरिक सौष्ठव एवं व्यक्तित्व विकास में खेल-कूद की एक विशेष भूमिका हैं। इसके साथ ही क्रीड़ा सम्बन्धी गतिविधियाँ ऊर्जावान नौजवानों को एक सही दिशा प्रदान कर उनमें अनुशासन का भाव जगाती हैं इन्ही बिन्दुओ को दृष्टिगत रखते हुए तथा महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं के समग्र विकास हेतु क्रीड़ा संबंधी समस्त सुविधाएँ महाविद्यालय में विद्यमान हैं। साथ ही एक विशाल क्रीडांगन भी उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों में क्रीड़ा के प्रसार हेतु एक समर्पित क्रीड़ा प्रभारी महाविद्यालय में कार्यरत हैं।

पुस्तकालय,वाचनालय, इ-लर्निंग पार्क, प्री-लोडेड टेबलेट

महाविद्यालय में एक पुस्तकालय उपलब्ध है जिसमें नियमित रूप से छात्र / छात्राओं को पुस्तकें निर्गत की जाती है। साथ ही छात्र / छात्राओं को क्षेत्रीय]राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर हो रहे राजनीतिक]आर्थिक]तकनीकी]सामाजिक]शैक्षिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तनों से अवगत करने हेतु एक वाचनालय भी है जिसमें नियमित रूप से पत्र / पत्रिकाएं मंगायी जाती है। विद्यर्थियों को निर्गत पुस्तके निर्धारित दिनों के अंदर पुस्तकालय में जमा करनी होती हैंAअन्यथा प्रति पुस्तक प्रतिदिन की दर से अर्थदंड देय होता है । बुक बैंक से निर्धन छात्र / छात्राओं को पूरे सत्र के लिए पुस्तके निर्गत की जाती है। परन्तु वार्षिक परीक्षा से पहले पुस्तकों को वापस करना अनिवार्य है। महाविद्यालय के इ-लर्निंग पार्क में कई कंप्यूटर, प्रिंटर की सुविधा है । साथ ही नौ प्री-लोडेड टेबलेट हैं जिसमे सभी विषय से सम्बंधित इ- कंटेंट लोड हैं जिनको अपने नाम पर निर्गत कराकर  छात्र / छात्रायें पढ़ सकतें हैं ।



Picture Gallery

+All Pictures